सर्दियों का मौसम जारी हैं जिसमें मक्के की रोटी बहुत पसंद की जाती हैं। मक्के की रोटी का जायका तब और बढ़ जाता हैं जब इसके साथ सरसों का साग मिल जाए। स्वाद और पौष्टिकता से भरपूर सरसों का साग बेहतरीन स्वाद देता हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए पंजाबी जायके से भरी सरसों के साग (Sarson ka Saag) की Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
सरसों का साग (Sarson ka Saag) बनाने की सामग्री
– 1 गड्डी सरसों का साग
– आधा गड्डी पालक
– आधा गड्डी बथुआ
– 4 प्याज़ (कटे हुए)
– 7-8 लहसुन की कलियां (कटी हुई)
– आधा इंच अदरक का टुकड़ा (कटा हुआ)
– 4 हरी मिर्च (कटी हुई)
– 2 टेबलस्पून तेल
– आधा टीस्पून जीरा
– 2 तेजपत्ता
– लाल मिर्च पाउडर (स्वादानुसार)
– धनिया पाउडर (स्वादानुसार)
– हल्दी पाउडर (स्वादानुसार)
– बटर (स्वादानुसार)
– नमक (स्वादानुसार)
– 1 प्याज़ (गोलाई में कटा हुआ)
सरसों का साग (Sarson ka Saag) बनाने की विधि
– कुकर में सरसों, पालक, बथुआ और 1 कप पानी डालकर 4-5 सीटी आने तक उबाल लें।
– ठंडा करके मिक्सर में पीस लें।
– कड़ाही में तेल गरम करके तेजपत्ता व जीरे का छौंक लगाएं।
– हरी मिर्च और अदरक डालकर भून लें।
– प्याज़, अदरक और लहसुन डालकर भूनें।
– हल्का भूरा होने पर सरसों का पिसा हुआ साग, सारे पाउडर मसाले और नमक डालकर 10-15 मिनट तक पकाएं।
– आंच से उतारकर अनियन रिंग से गार्निश करके सर्व करें।