गर्मियों में तेज धूप से स्किन को बचाने के लिए हम सनस्क्रीन (Sunscreen) का उपयोग करते हैं। लेकिन मार्केट में कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट आते हैं, जो केमिकल से भरे होते हैं। ये प्रोडक्ट आपकी स्किन को फायदा करने जगह नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में हम आपके लिए नेचुरल चीजों से सनस्क्रीन (Sunscreen) बनाने की विधि लेकर आए हैं। ये होममेड सनस्क्रीन (Sunscreen) नेचुरल चीजों से बनी होने के कारण स्किन को काफी फायदा करती है। इससे त्वचा को धूप से प्रोटक्ट करते के साथ स्किन की समस्याओं से भी राहत मिलती है।
सामग्री
2 चम्मच एलोवेरा जेल
1 चम्मच तिल का तेल
½ चम्मच जिंक ऑक्साइड
1 विटामिन ई कैप्सूल
इस तरह बनाएं होममेड सनस्क्रीन (Sunscreen)
– घर पर सनस्क्रीन (Sunscreen) बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बाउल लें।
– फिर इसमें एलोवेरा जेल, तिल का तेल और जिंक ऑक्साइड डालें।
– इसके बाद आप इसमें 1 विटामिन ई कैप्सूल को पंचर करके डालें।
– अब इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें।
– इस तरह आपका सनस्क्रीन (Sunscreen) बनकर तैयार हो गया है।
– आप इस सनस्क्रीन (Sunscreen) को 1 हफ्ते के लिए स्टोर कर सकते हैं।
मिलेंगे ये फायदे
– एलोवेरा जेल, विटामिन सी, बी 12, ई और फाॅलिक एसिड से भरपूर होता है। इससे आपकी स्किन चमकदार बनती है।
– तिल का तेल डैमेज स्किन, पिगमेंटेशन, फाइन लाइंस और रिंकल्स की समस्या दूर होती है।
– विटामिन ई कैप्सूल स्किन एजिंग को कम करने के साथ ही हेल्दी बनाता है।
– जब भी आप धूप में निकले सनस्क्रीन जरूर लगाएं। इससे स्किन को सन प्रोटेक्शन मिलता है।