Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ममता बनर्जी ने अलापन बंदोपाध्याय को बनाया अपना मुख्य सलाहकार

Mamta Banerjee -Alapan Bandopadhyay

Mamta Banerjee -Alapan Bandopadhyay

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय को लेकर उठे विवाद के बीच आज राज्य सरकार ने मुख्य सचिव का स्थानांतरण कर दिया है। राज्य के गृह सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी को मुख्य सचिव बनाया गया है। अलापन को मुख्यमंत्री का सलाहकार बनाया गया है।

सोमवार को राज्य सचिवालय में मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि हरि कृष्ण द्विवेदी राज्य के अगले मुख्य मुख्य सचिव होंगे। अभी वह राज्य के गृह सचिव हैं। 1988 बैच के आईएएस द्विवेदी 2023 में 30 जून को सेवानिवृत्त होंगे। द्विवेदी की जगह नए गृह सचिव पद की जिम्मेदारी सिंचाई सचिव बीपी गोपालिका को सौंपी गई है। अलापन बनर्जी को मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया है।

कोरोना काल में योगी सरकार ने तोड़े गेहूं खरीद में पिछले सारे रिकार्ड

दरअसल, केन्द्र और राज्य के टकराव में एक और मामला जुड़ गया जब चक्रवात यास का हवाई निरीक्षण और राहत कार्यो की समीक्षा करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बंगाल के मेदिनीपुर जिले में पहुंचे थे। लेकिन इस समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव अलापन शामिल नहीं हुए। इस पर केंद्र सरकार ने उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली स्थानांतरण कर दिया था लेकिन राज्य सरकार ने उन्हें रिलीव नहीं किया। अब मामला सेंट्रल ट्रिब्यूनल तक पहुंचने की संभावना के बीच राज्य सरकार ने अलापन को मुख्य सचिव पद से हटा कर मुख्यमंत्री का सलाहकार बनाने का निर्णय लिया है।

Exit mobile version