नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 5 दिवसीय दिल्ली के दौरे पर हैं। बुधवार को दीदी ने कांग्रेस की अन्तरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास 10 जनपथ पहुंची। सोनिया से मुलाकात के बाद ममता ने कहा कि कांग्रेस को क्षेत्रीय दलों पर भरोसा करना होगा और क्षेत्रीय दलों को कांग्रेस पर।
किश्तवाड़ और कारगिल हादसे के हर स्थिति पर केंद्र की नजर, राहत-बचाव कार्य जारी – PM मोदी
ममता बनर्जी ने कहा, ‘भाजपा बहुत मजबूत पार्टी है। विपक्ष उससे ज्यादा मजबूत होगा। उम्मीद है कि 2024 में विपक्ष इतिहास रचेगा। विपक्ष में एकता होनी चाहिए।’ हालांकि, जब ममता से सवाल किया गया कि 2024 में विपक्ष का नेता कौन होगा तो उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया। कहा, ‘ज्योतिषी नहीं हूं।’ सोनिया के अलावा ममता NCP प्रमुख शरद पवार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात कर सकती हैं।
दिल्ली में दलाई लामा के प्रतिनिधियों से मिले अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन
बता दें इससे पहले मंगलवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ से मुलाक़ात की थी। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी तय समय पर मिलने गई थी। इस दौरान उन्होने वैक्सीन, राज्य के नाम बदलने के साथ पेगासस जासूसी कांड की निस्पक्ष रूप से जांच कराने की मांग की थी।