Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आठवें चरण में ममता बनर्जी नहीं करेंगी चुनाव प्रचार, जारी रहेंगी मोदी-शाह की रैलियां

mamta banerjee

mamta banerjee

राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महामारी के प्रसार को देखते हुए राजधानी कोलकाता में एक भी रैली नहीं करने का निर्णय लिया है। हालांकि भाजपा नेताओं की रैलियों में कटौती नहीं हुई है।

टीएमसी के पार्टी प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री कोलकाता में एक भी प्रचार नहीं करेंगी। आखिरी चरण में महानगर में ही चुनाव होने हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के आखिरी दिन 26 अप्रैल को बनर्जी केवल प्रतीकात्मक सभा करेंगी। इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी उनके चुनाव प्रचार में कटौती की गई है। कहीं भी वह 30 मिनट से ज्यादा प्रचार नहीं करेंगी।

उल्लेखनीय है कि कई अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तरह पश्चिम बंगाल में भी कोविड-19 महामारी का प्रसार खतरनाक स्तर पर है। रविवार को राज्य में 8400 से अधिक लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं जिसकी वजह से चिंताएं बढ़ गई हैं।

कोरोना मरीजों के लिया संकट मोचन बनी यूपी पुलिस, रायबरेली से लाई 20 टन ऑक्सीज़न कैप्सूल

इसे देखते हुए गत शुक्रवार को ही चुनाव आयोग ने सर्वदलीय बैठक की थी जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा था कि बंगाल चुनाव में प्रचार पर रोक लगेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। केवल रात को 7:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक प्रचार पर रोक लगी है। मुख्यमंत्री ने छठे, सातवें और आठवें चरण के प्रचार को एक साथ कराने की मांग की थी लेकिन आयोग ने इसे नहीं माना।

इधर, भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित अन्य केंद्रीय नेताओं के प्रचार में कोई कटौती नहीं की गई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पश्चिम बंगाल में अपना चुनाव प्रचार रद्द कर दिया है। जबकि माकपा ने पहले ही चुनाव प्रचार खत्म कर दिया था।

Exit mobile version