पश्चिम बंगाल की सभी 292 सीटों पर रुझान आने के बाद सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मीडिया से कहा कि वो नंदीग्राम में हुई हार को स्वीकार करती हूं। उन्होंने आगे कहा कि भूल जाइए कि नंदीग्राम में क्या हुआ, हमारी पार्टी ने बहुमत के साथ चुनाव जीता है। बता दें कि सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को हरा दिया है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की सबसे हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम के नतीजे जारी हो चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को करीबी मुकाबले मे मात दे दी है।
जीत के बाद ‘दीदी’ बोली, बोलीं- मुझे पता था, लगेगी डबल सेंचुरी
अधिकारी बीते साल नवंबर में तृणमूल कांग्रेस से अलग होकर बीजेपी में शामिल हुए थे। हालांकि, कुल मिलाकर चुनाव में टीएमसी का दबदबा रहा। पार्टी ने सीटों पर जीत के मामले में डबल सेंचुरी मारी है।