कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राज्य को संसाधनों से वंचित करने का आरोप लगाया और कहा कि यहां के लोग इस ‘अन्याय’ का मुंहतोड़ जवाब देंगे।
सुश्री बनर्जी ने आज की वर्चुअल रैली के जरिये अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए वास्तव में अपनी पार्टी के अभियान की भी शुरूआत की। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बाहरी लोगों की पार्टी बताते हुए यहां तक कहा, “बंगाल को यहां के चलायेंगे न कि बाहरी लोग।”
बकरीद को बंदी से मुक्त रखा जाए, दारूल उलूम की योगी से मांग
पार्टी की वार्षिक शहीद दिवस रैली को संबोधित करते हुए, सुश्री बनर्जी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा,“देश भर में भय के कारण लोग बोलने में असमर्थ हैं।”
तृणमूल नेता ने कहा,““केंद्र ने पश्चिम बंगाल को संसाधनों से वंचित कर दिया है, लोग इस अन्याय का मुंहतोड़ जवाब देंगे।”