पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया शुरू होने को है। इसी बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी सत्ता बरकरार रखने की कोशिशें तेज कर दी हैं।
शुक्रवार को उन्होंने एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। खास बात है कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी काफी समय पहले ही सक्रिय हो गई थी। दोनों राजनीतिक दल लगातार एक-दूसरे पर सियासी बयानबाजी कर रहे हैं।
बांग्लादेश की आजादी के लिए मैंने भी दी थी गिरफ्तारी : पीएम मोदी
शुक्रवार को एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, ‘औद्योगिक बढ़त रुक गई है। उनकी केवल दाढ़ी ही बढ़ रही है।’
बनर्जी ने कहा, ‘वो कभी खुद को स्वामी विवेकानंद कहते हैं, तो कभी स्टेडियम का नाम अपने नाम के ऊपर रखवा देते हैं। उनके दिमाग में कुछ गड़बड़ है।’
केरल चुनाव : राहुल गांधी ने पलक्कड़ में रोड शो कर एलडीएफ सरकार पर बोला हमला
बंगाल की सीएम ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि उनका स्क्रू ढीला हो गया है।’ बंगाल में मतदान प्रक्रिया 8 चरणों में पूरी होगी। 2 मई को मतगणना की जाएगी।