बठिंडा मिलिट्री स्टेशन (Bathinda Military Station) में हुई फायरिंग के मामले में एक जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार जवान का नाम देसाई मोहन बताया जा रहा है। इस फायरिंग में चार जवानों की मौत हो गई थी। इसके बाद से पुलिस हमला करने वाले जवान की तलाश में जुटी थी। हालांकि, पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। बताया जा रहा है कि पुलिस 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा कर सकती है।
पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन (Bathinda Military Station) की मेस में बुधवार तड़के 4.35 में फायरिंग हुई थी। इसमें चार जवानों की मौत हो गई थी। सभी जवान 80 मीडियम रेजिमेंट के थे। शूटर अंधेरे का फायदा उठाकर फायरिंग वाली जगह से भागने में कामयाब रहा था। इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी थीं।
सीसीटीवी फुटेज से मिले क्लू
पुलिस एवं सेना अधिकारियों ने घटना के बाद कैंट के हर एक गेट की सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो स्पष्ट हुआ कि जवानों की हत्या के लिए कोई भी बाहरी व्यक्ति उस समय कैंट अंदर दाखिल नहीं हुआ बल्कि अंदर से ही कातिल आए थे।
जहरीली शराब से अब तक 32 की मौत, पांच थानेदार समेत 11 पुलिसकर्मी निलंबित
गुरुवार एवं शुक्रवार को सेना अधिकारियों और पंजाब पुलिस की टीम ने कैंट के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की तो पाया कि जिस समय यह घटना हुई उस समय और उससे पहले कोई भी ऐसा संदिग्ध व्यक्ति कैंट एरिया में दाखिल नहीं हुआ जो जवानों की हत्या को अंजाम दे सके। अफसरों की जांच में यह स्पष्ट हो चुका था कि जवानों की हत्या करने वाले अंदर से ही आए थे।
चार जवानों से की गई थी पूछताछ
पंजाब पुलिस ने पहले ही साफ कर दिया था कि ये आतंकी हमला नहीं है। यह जवानों के आपसी विवाद का मामला था। पुलिस ने इस मामले में रविवार को चार जवानों से पूछताछ की थी। इनमें से एक जवान देसाई मोहन भी था। बताया जा रहा है कि देसाई मोहन ही वह गनर है, जिसने फायरिंग कर चार जवानों की हत्या कर दी थी।