वाराणसी। छावनी क्षेत्र स्थित पहलू का पुरा गांव में 11 साल की एक बालिका से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या मामले का कैंट पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस टीम ने बालिका के चचेरे भाई और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। इसमें एक आरोपी नाबालिग है।
पहलू का पुरा गांव निवासी 11 वर्षीय बालिका का शव गांव के ही एक खंडहर में गुरूवार को मिला था। बालिका अपने घर से एक दिन पहले से लापता हो गई थी। बालिका के शरीर पर चोट के निशान देख अनहोनी की आशंका जताई जा रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामूहिक दुष्कर्म की बात सामने आई। पुलिस टीम ने आला अफसरों के निर्देश पर छानबीन शुरू कर दी।
कैंट थाना प्रभारी प्रभुकांत ने अपने हमराहियों के साथ घटना के पर्दाफाश के लिए सीसी कैमरों की फुटेज के साथ मुखबिरों का भी सहारा लिया। शनिवार को थाना प्रभारी इमिलिया घाट तिराहे पर फुलवरिया चौकी प्रभारी सौरभ पांडेय और उनकी टीम से घटना को लेकर बातचीत कर रहे थे। उसी समय निरीक्षक अपराध विजय कुमार और वरिष्ठ उपनिरीक्षक इन्द्रकांत मिश्रा भी आ गये।
बातचीत चल ही रही थी कि सूचना मिली की बालिका की हत्या मामले के आरोपित निर्माणाधीन पुल फुलवरिया घोसियायाना के पास मौजूद है। इस पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही कर तीनो आरोपितों पहलु का पुरा निवासी सनोज उर्फ राहुल सिंह पुत्र स्व.छबीले सिंह,शुभम सिंह पुत्र राजेश सिंह और नाबालिग किशोर समीर खान उर्फ कल्लू पुत्र असलम को गिरफ्तार कर लिया। तीनों ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
खास बात यह है कि एक आरोपी बालिका का चचेरा भाई है। बालिका के साथ चेचेरे भाई, पड़ोस का चाचा और टेंट में काम करने वाले किशोर ने गैंगरेप और अप्राकृतिक दुष्कर्म किया था। इसके बाद उसकी हत्या कर पास के एक खंडहरनुमा घर में फेंक दिया था।