Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

Arrested

Arrested

मुंबई। मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) को बम धमाके से उड़ाने की धमकी देने वाले 25 वर्षीय युवक को पुलिस ने गोवंडी इलाके से गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। मुंबई पुलिस की टीम युवक से इस धमकी के संबंध में सघन पूछताछ कर रही है।

इंडियन मुजाहिदीन आतंकवादी संगठन का सदस्य बताकर इरफान अहमद ने सोमवार को देर रात मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर फोन किया था। इसके बाद युवक ने एयरपोर्ट को बम धमाके से उड़ाने की धमकी दी।

इसकी जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर कर दिया और एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी थी। साथ ही मामले की शिकायत मुंबई के सहार पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी। इसके बाद काल ट्रेस के बाद मंगलवार को गोंवडी इलाके से धमकी देने वाले 25 वर्षीय युवक को गोवंडी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है।

स्वामी प्रसाद मौर्या भ्रमित हैं, विपक्षी दल मुद्दा विहीन: एके शर्मा

उसने यह धमकी किसी के कहने पर दी, पुलिस इस बात की जांच कर रही है। खबर लिखे जाने तक इस मामले में जांच का ब्योरा नहीं मिल सका था।

Exit mobile version