पंजाब के होशियारपुर जिले में एक युवक ने अपने खिलाफ नशा तस्करी का मामला दर्ज होने के बाद पेड़ से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने बताया कि गढ़शंकर थाने के तहत सेखोवाल के निवासी बलबीर सिंह (27) का शव आज सेखोवाल व कहनपुरी खुई रोड पर वन क्षेत्र में एक पेड़ से लटकता मिला। पास में ही एक मोटरसाइकल भी मिली।
अवैध संबंधों के चलते 8 बच्चों के पिता की निर्मम हत्या, हत्यारोपी ने काटा प्राइवेट पार्ट
पुलिस के अनुसार कल ही हिमाचल प्रदेश की नालागढ़ पुलिस ने बलबीर सिंह के घर पर छापा मारा था और उसकी मां को बताया था दिसंबर 22 को बलबीर के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 15, 61 औेर 85 के तहत मामला दर्ज किया गया था।