मथुरा। जिले में चलती बाइक पर पीछे बैठे एक शख्स की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें शख्स गोली लगने के बाद बाइक से नीचे गिरता नजर आ रहा है। इस घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जांच-पड़ताल शुरू की। बाइक चला रहे व्यक्ति का बयान लेकर गोली चलाने वालों की तलाश की जा रही है। हालांकि, घटना के 24 घंटे बाद भी दोषी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
बता दें कि मथुरा के थाना छाता क्षेत्र में मंगलवार की देर रात नेशनल हाइवे पर 40 वर्षीय प्रेम सिंह की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई थी। वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब प्रेम सिंह अपने एक साथी के साथ बाइक से जा रहे थे। प्रेम बाइक पर पीछे बैठे हुए थे। तभी दूसरी बाइक से आए अज्ञात बदमाशों ने उन्हें कनपटी में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।
इससे पहले कि बाइक चला रहे प्रेम सिंह के साथी कुछ समझ पाते प्रेम बाइक से जमीन पर लुढ़क गए। साथी ने फौरन पुलिस को सूचना दी, आनन-फानन प्रेम सिंह को अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल, मामले में 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। वारदात के खुलासे के लिए एसएसपी ने टीमें लगाई हैं।
सेंसेक्स ने फिर रचा इतिहास, पहली बार 79000 के पार
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि गोली लगने के बाद प्रेम सिंह बाइक से गिर जाते हैं। साथी उन्हें उठाने की कोशिश करता है लेकिन प्रेम कोई रिस्पॉन्स नहीं देते हैं। बताया जा रहा है कि मृतक अपनी कंपनी से ड्यूटी खत्म करके दोस्त के साथ घर लौट रहे थे। रात के वक़्त जब वह हाईवे पर बाइक से जा रहे थे, तभी पीछे से दो बदमाश बाइक पर आए और उनके सिर में गोली मार दी।
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। जल्द खुलासे की बात कही गई है।