Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फाइनेंस कंपनी का मैनेजर दो लाख रुपये लेकर फरार

Absconded

absconding

मीरजापुर। कछवां बाजार स्थित एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर पद पर तैनात युवक कंपनी का दो लाख रुपये लेकर फरार (Absconded) हो गया। कम्पनी के डायरेक्टर ने कछवां थाने पर तहरीर देकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

उप डाकघर कछवां के समीप स्थित सुपर विजन माइक्रो फाइनेंस कम्पनी की कछवां शाखा पर विकास कुमार पांडेय उर्फ शानू पुत्र सुदर्शन पांडेय निवासी इब्राहिमपुर पोस्ट मतिगांव जनपद चंदौली करीब छह महीने से कार्यरत था। शनिवार की सुबह अपने साथी एसिस्टेंट ब्रांच मैनेजर दीपक कुमार तिवारी के साथ हेड ऑफिस के लिए निकला था।

रास्ते में अपने साथी से कलेक्शन की बात कहकर दूसरे रास्ते से हेड आफिस पहुंचने की बात कही। साथी युवक कंपनी के हेड ऑफिस बबुआ का पोखरा पहुंच गया। लेकिन ब्रांच मैनेजर का पता नहीं था। साथी ने फोन पर बात की तो ब्रांच मैनेजर ने दस मिनट, आधे घंटे में पहुंचने की बात कही। लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी वह ऑफिस नहीं पहुंचा तो साथी ने दोपहर लगभग दो बजे पुनः फोन किया तो ब्रांच मैनेजर ने अपना मोबाइल स्वीच ऑफ कर दिया। फिर असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर ने कंपनी के उच्चाधिकारियों को आपबीती सुनाई।

उच्चाधिकारी तत्काल कछवां ब्रांच पहुंचे और आफिस का ताला खोलकर देखा तो काउंटर में रखे एक सप्ताह के कलेक्शन के दो लाख रुपए गायब थे। बगल में स्थित कमरे में दोनों मैनेजर रहते थे। छानबीन की तो विकास के कपड़े समेत उसका सारा सामान गायब था। कंपनी के डायरेक्टर राजेश कुमार मिश्र ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और विकास द्वारा दो लाख रुपये नगद लेकर फरार होने का आरोप लगाते हुए कछवां थाने पर तहरीर दी। पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई में जुट गई।

Exit mobile version