औरैया। दिबियापुर थाना के कंचौसी चौकी क्षेत्र के कस्बे में स्थित मानस इन्टर कालेज मे कक्षा 11 के छात्र हिमांशु यादव को लाठी डंडे से विद्यालय परिसर में मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घायल के सिर में चोट होने से इलाज के लिए 50 सैय्या अस्पताल दिबियापुर ले जाया गया है।
अजबपुरवा निवासी घायल हिमांशु यादव पुत्र जगत नारायण ने थाना पुलिस व चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया की वह दोपहर में विद्यालय परिसर में खड़ी अपनी साइकिल देखने गया था।
तभी अचानक विद्यालय में बिनपुरापुर व बिहारीपुर निवासी आधा दर्जन हमलावर घुस आए और उन्होंने बिना कुछ पूछे मेरे ऊपर लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिया जिससे पीड़ित के सर और पैर में चोटे आयी है।
पीड़ित का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मारपीट होती देख प्रधानाचार्य व शिक्षक बीचबचाव करने आये तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
प्रधानाचार्य उपेन्द्र शास्त्री ने बताया विद्यालय परिसर हुई मारपीट को लेकर पीड़ित द्वारा दिबियापुर थाने में तहरीर दी गई है। जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाती है तब तक विद्यायल को बन्द रखने का निर्णय लिया गया है।