सिद्धार्थनगर। मानव सेवा संस्थान सेवा के निदेशक राजेश मणि के अगुवाई में कोविड -19 वैक्सीन को लेकर भारत नेपाल सीमा के ग्रामीण क्षेत्र में उतपन्न हो रही भ्रांतियों को मिटाने के लिए तथा बच्चों को तीसरी लहर से बचाने के लिए मानव सेवा संस्थान ने सीमाई क्षेत्र के गांवो में जागरूकता अभियान चलाकर कोविड कैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही निःशुल्क राशन योजना के बारे में भी लोगो को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को मानव सेवा संस्थान सेवा के कार्यकर्ताओं ने खुनुवा तथा गुजरौलिया में जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को कोविड से बचाव के लिये सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करने के लिए जागरूक करते हुए केंद्र प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता ने लोगो को मास्क पहनने, दो गज की दूरी अपनाने तथा समय समय पर हाथ धुलने एव सेनेटाइज करने के लिए जागरूक किया तथा आने वाली तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए लोगो को जागरूक करते हुए बताया कि बच्चों को कत्तई घर से बाहर न निकलने दे। उन्होंने गाँव के 45 वर्ष से ऊपर व 18 से 44वर्ष के लोगो को कोविड का टीका लगवाने हेतु जागरूक किया, तथा लोगो द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि टीका से किसी प्रकार का कोई खतरा नही है। आप इसे ज़रूर लगवायें जिसके पश्चात काफी लोगो ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा खुनुवा में लगाए गये टीकाकरण शिविर में जाकर टीका भी लगवाया। इसी क्रम में संस्थान के निदेशक राजेश मणि ने बताया कि मानव सेवा संस्थान सेवा द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के उन बच्चों को ज़ो पहले भी स्कूल नही जातें थे ऐसे बच्चों को एजुकेटर के माध्यम से गृह कार्य देकर घर पर रहकर उन्हें पढ़ाये जाने का कार्य किया जा रहा है, जिससे गांव में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो सके। इसके अलावा बच्चों के सुरक्षा के लिए मानव सेवा संस्थान सेवा द्वारा लगातार प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि मानव सेवा संस्थान द्वारा रोजाना गांवो में जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान संस्थान के काउंसलर सोनम मोदनवाल, विपुल तिवारी, शक्ति यादव, अंजलीं प्रजापति, सावित्री मौर्या सहित गाँव के लोग मौजूद रहे।