Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मनदीप सिंह ने अपने पिता के नाम की हैदराबाद के खिलाफ मिली रोमांचक जीत

IPL 2020

आईपीएल 2020

नई दिल्ली| शनिवार को दुबई में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से हरा दिया। पंजाब ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर मात्र 126 रन बनाए लेकिन टीम के गेंदबाजों ने अपने अनुशासित प्रदर्शन से मैच का पासा पलट दिया।

सचिन तेंदुलकर ने की नितीश राणा-मनदीप सिंह की जमकर तारीफ

सनराइजर्स ने आखिरी सात विकेट 14 रन के भीतर गंवा दिए और पूरी टीम 19.5 ओवरों में 114 रन पर आउट हो गई। यह मैच पंजाब के बल्लेबाज मनदीप सिंह के लिए काफी इमोशनल था क्योंकि मैच से एक दिन पहले ही उनके पिता का निधन हो गया था। हैदराबाद के खिलाफ मिली यादगार जीत को उन्होंने अपने दिवंगत पिता काे समर्पित किया है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह आपके लिए है पापा।’ इस ट्वीट के साथ उन्होंने अपनी टीम के दो फोटो भी शेयर किए हैं। इन तस्वीरों में सभी खिलाड़ी उनके आस-पास एक घेरा बनाकर खड़े हुए हैं।

हालांकि खुद मनदीप सिंह इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। उन्हें मयंक अग्रवाल की अनुपस्थिति में सलामी बल्लेबाज के तौर पर भेजा गया, लेकिन वो छाप नहीं छोड़ पाए। उन्होंने 14 गेंदों पर एक चौके की मदद से 17 रनों की पारी खेली। वो लंबा शॉट लगाने के चक्कर में तेज गेंदबाज संदीप शर्मा की गेंद पर राशिद खान के हाथों लपके गए।

इस मैच में पंजाब की तरफ से निकोलस पूरन ने सर्वाधिक 32 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा कप्तान केएल राहुल ने 27 जबकि क्रिस गेल ने 20 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने 27 रन देकर और राशिद ने 14 रन देकर दो-दो विकेट लिए। वहीं संदीप शर्मा ने 29 रन देकर दो विकेट चटकाए। राशिद ने 11वें ओवर की पहली ही गेंद पर राहुल को बोल्ड करके पंजाब को करारा झटका दिया।

Exit mobile version