मुंबई। मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) को अक्सर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। कभी उनके लुक्स को लेकर तो कभी बच्चों को लेकर सोशल मीडिया पर निशाना साधा गया है। मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल का निधन बीते साल जून में हुआ था। उस वक्त भी ट्रोलर्स बाज नहीं आए और उनके कपड़ों को लेकर भद्दे कमेंट्स करने लगे।
पति की मौत के बाद मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) धीरे-धीरे सामान्य जिंदगी की ओर लौटती दिखीं। बच्चों की पूरी जिम्मेदारियां वो बखूबी उठा रही हैं। इस बीच अब मंदिरा ने अपने एक दोस्त के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह स्विमिंग पूल में हैं।
भाई को याद कर इमोशनल हुईं निक्की, शेयर किया थ्रोबैक वीडियो
दोस्त के बर्थडे पर मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) ने शेयर की तस्वीरें
मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा- ‘जन्मदिन मुबारक आदी। यह तस्वीर सबकुछ बयां कर रही है। तुम मेरे लिए कितना मायने रखते हो, हम एक दूसरे को कब से जानते हैं, हमारी बॉन्डिंग क्या है और मैं तुम पर कितना भरोसा करती हूं। (कोविड टाइम्स में करने के लिए) तुम्हें और अधिक खुशी, प्यार और सफलता मिले। लव यू।’
View this post on Instagram
यूजर्स के कमेंट्स
मंदिरा (Mandira Bedi) के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, ‘यह तस्वीर तुम्हारी लॉयल्टी और हाईजीन दोनों को तोड़ रहा है। एक अन्य यूजर ने कहा, ‘क्या यह आपका नया पति है?’ एक अन्य ने कहा, ‘इसके हसबैंड की मौत तो अभी ही हुई थी, ये कौन है?’ एक ने लिखा, ‘यार अभी कुछ वक्त पहले तो इसके पति की मौत हुई थी और वह बहुत दुखी थी। फिर ये क्या है अब?’