नई दिल्ली| चार बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हराकर इस सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही टीम एक बार फिर प्वाइंट टेबल में नंबर एक टीम बन गई है। मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए क्विंटर डिकॉक की अगुवाई में सभी बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर शारजाह के मैदान पर 208 रनों का मजबूत स्कोर बनाया।
209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद 174 रन ही बना पाई। मुंबई की ओर से तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिंसन और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट झटके। हैदराबाद के टीम बेशक यह मैच हार गई हो लेकिन इस मैच में मनीष पांडे के कैच की चर्चा काफी हो रही है जिन्होंने हवा में डाइव लगाकर शानदार कैच को अंजाम दिया।
आइपीएल के 13वें सीजन के एक मैच में सिद्धार्थ कौल के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
शारजाह के मैदान पर मनीष पांडे ने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ईशान किशन का एक बेहतरीन कैच लिया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। तेज गेंदबाज संदीप शर्मा की गेंद पर ईशान ने जोर से बल्ला घुमाया लेकिन गेंद बाउंड्री पर पहुंचती उससे पहले शानदार फील्डर मनीष पांडे ने डाइव लगाते हुए गेंद को कैच कर लिया और ईशान 22 गेंद पर 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इस दौरान हर किसी को लग रहा था कि गेंद पर बाउंड्री लाइन को पार कर लेगी, लेकिन तभी मनीष ने हवा में ड्राइव लगाई और एक असाधारण कैच लपककर हैरान कर दिया।