नई दिल्ली। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (CBI) से पूछताछ के लिए 1 हफ्ते का समय देने की मांग की है। CBI ने उन्हें ‘दिल्ली शराब नीति’ से जुड़े मामले में आज पूछताछ के लिए बुलाया था।
सिसोदिया ने पत्र लिखकर सीबीआई से 27 फरवरी तक का समय मांगा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि वे फरवरी के अंत तक जांच के लिए आ सकेंगे। अभी दिल्ली के बजट के लिहाज से टाइम अहम है।
मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बताया है कि उन्हें एक दिन पहले 18 फरवरी को सीबीआई ने शराब नीति की जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा था। इस पर सिसोदिया ने सीबीआई से अनुरोध किया है कि दिल्ली का वित्त मंत्री होने के नाते इस समय उनके लिए एक-एक दिन गंभीर हैं, वे दिल्ली के बजट को फाइनल करने में जुटे हैं।
सिसोदिया ने आगे कहा कि वे 24 घंटे लगकर दिल्ली का बजट फरवरी के अंत तक फाइनल कर रहे हैं। ताकि केंद्र सरकार के पास अप्रूवल के लिए भेजा जा सके। केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद ही दिल्ली विधानसभा में बजट पेश होता है। फरवरी का आखिरी हफ्ता होने के कारण एक-एक दिन गंभीर है। बजट की तैयारी अंतिम चरण में हैं।
दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कहा कि फरवरी के अंत में या इसके बाद जब भी सीबीआई कोई तारीख तय करेगी, वे सीबीआई के सवालों का जवाब देना चाहेंगे। वे पूरे मामले को क्लियर करना चाहते हैं।
उपभोक्ताओं को लगेगा ‘करंट’, गर्मी के लिए इतने रुपए यूनिट बिजली खरीदेगा UPPCL
सिसोदिया ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सीबीआई के अधिकारी इस परिस्थिति को समझेंगे कि दिल्ली का बजट कितना अहम है और बजट जब अंतिम चरण में है, फाइनल किया जा रहा है तो वित्त मंत्री होने के नाते बजट बनाने में उनकी भूमिका अहम है।