अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में पीएम मोदी ने देशवासियों को एक बार फिर से दशहरे की बधाई दी है। पीएम मोदी ने कहा है कि दशहरा संकटों पर जीत का भी पर्व है। पीएम ने कहा कि दशहरा असत्य पर सत्य की जीत का पर्व तो है ही, साथ ही ये त्योहार संकटों पर जीत का भी उत्सव है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कहा कि अभी त्योहार का मौसम आने वाला है। इस दौरान लोग खरीदारी करेंगे, आप खरीदारी के दौरान वोकल फॉर का संदेश जरूर याद रखें और स्वदेशी सामानों को खरीदें।
Dussehra is also a festival of victory of patience over crises. Today, all of you are living with great restraint, celebrating festivals with modesty. Therefore, in the #COVID19 battle, we are fighting, victory is certain: PM Modi on #MannKiBaat pic.twitter.com/XIyabmvGen
— ANI (@ANI) October 25, 2020
इससे पहले पीएम मोदी ने पिछले महीने 27 तारीख को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया था।
बिहार चुनाव : शिवहर गोलीकांड में अब तक तीन लोगों की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम
सितंबर के मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने लोगों ने कृषि कानून संबंधी कई मुद्दों पर बात की। इसके अलावा पीएम ने कोरोना को लेकर लोगों से सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की थी। पीएम मोदी ने तब कहा था कि जबतक नहीं दवाई…तक तक नहीं ढिलाई।