चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस में मची अंदरूनी कलह के बीच केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कुमारी सैलजा (Selja) को लेकर कहा है कि कांग्रेस में दलित का अपमान हुआ है। उनको गालियां तक दी गई हैं, वो बहन घर बैठी है पर उनको शर्म तक नहीं आ रही। कांग्रेस पर इस हमले के साथ खट्टर ने सैलजा को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर भी दिया है। उन्होंने कहा कि अगर वह हमारे साथ आती हैं तो हम इसके लिए तैयार हैं।
खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कहा कि कांग्रेस में इतनी कलह हो गई है कि वहां सीएम पद के लिए चेहरा स्पष्ट नहीं है। बापू बेटे की लड़ाई भी शुरू हो गई है। बापू कहता है मैं बनूंगा, बेटा कहता है मैं बनूंगा। बापू बेटा के बाहर के जो नेता हैं, उनकी भी इच्छा है। इच्छा सबकी हो सकती है पर किसी और की इच्छा हो जाए तो उससे पार्टी को दिक्कत है। उसे अपमानित किया जाता है।
पूर्व सीएम (Manohar Lal Khattar) ने कहा कि अपमानित करने का उदाहरण इससे बड़ा नहीं हो सकता कि हमारी एक दलित बहन का अपमान हुआ है। गालियां तक दी गई हैं, वो बहन घर बैठी है। खट्टर ने आगे कहा कि आज एक बहुत बड़ा वर्ग सोच रहा है हम क्या करें। हमने बहुत नेताओं को अपने साथ मिलाया है, हम तो तैयार हैं उन्हें अपने साथ मिलाने के लिए वो आएं, हम तैयार हैं।
CM पद की दावेदारी सभी को करनी चाहिए
वहीं, सीएम पद की दावेदारी को लेकर मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) ने कहा कि मेरा मानना है कि हरियाणा की 90 की 90 विधानसभा सीटों पर सभी उम्मीदवारों को मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी करनी चाहिए। हो सकता है उस दावेदारी से कुछ लाभ होता हो तो हो जाए। कांग्रेस नेताओं के अपना घर भरने और नौकरी देने के बयान पर मनोहर लाल ने कहा कि जो लोग अपना घर भरने की बातें कर रहे हैं, उन्हें हरियाणा के नौजवान जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि हमने लाखों लोगों को घर बैठे नौकरी दिलाई। यह बात युवाओं के मन पर असर करती है।
खट्टर (Manohar Lal Khattar) की टिप्पणी से सियासी हचलल
खट्टर (Manohar Lal Khattar) की इस टिप्पणी ने हरियाणा की चुनावी राजनीति में हलचल मचा दी है, खासकर तब जब कुमारी शैलजा पिछले हफ्ते से पार्टी के प्रचार से दूर हैं। हालाँकि वे अपने घर पर समर्थकों से मिल रही हैं, लेकिन क्षेत्र में सक्रिय नहीं दिख रही हैं। दलित वोट बैंक की राजनीति करने वाली पार्टियां भी शैलजा को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही हैं।
राष्ट्रपति मुर्मू ने केजरीवाल का इस्तीफा कर लिया मंजूर, आतिशी को नियुक्त किया मुख्यमंत्री
13 सितंबर को शैलजा (Selja) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया था, लेकिन इसके बाद से न ही वे हरियाणा के प्रचार अभियान में शामिल हुई हैं और न ही सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं।
आकाश आनंद ने भी कांग्रेस को भी घेरा
इस दौरान आकाश आनंद ने कहा था कि आप सब जान लीजिए कि संविधान हमारी पहचान है और आरक्षण को हम खत्म नहीं होने देंगे। उन्होंने कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा का भी जिक्र किया और कहा, “आपने देखा होगा कि हुड्डा के समर्थकों ने शैलजा के बारे में कितनी बुरी बातें कही हैं। वह एक बड़ी दलित नेता हैं। हम उनका सम्मान करते हैं।”
राहुल गांधी पर निशाना
उन्होंने राहुल को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘हरियाणा की अपनी दलित बेटी इनसे बर्दाश्त नहीं होती है। हमारा सम्मान तो ये लोग क्या ही करेंगे। कुमारी शैलजा के लिए हुड्डा के समर्थक कितना बुरा बोलते हैं लेकिन कांग्रेस के नेता चुप रहे। वह दलितों की बड़ी नेता हैं। कांग्रेस दलितों को कभी सम्मान नहीं देती और न भविष्य में देगी। हम कुमारी शैलजा का पूरा सम्मान करते है। हरियाणा को बताना चाहते है कि आप दलित होकर कांग्रेस को समर्थन दे सकते हैं लेकिन कांग्रेस हमेशा दलित विरोधी ही रहेगी।’
क्या सैलजा और सुरजेवाला होंगे BJP में शामिल?
हरियाणा कांग्रेस में बगावत के बीच सियासी गलियारों में सैलजा और सुरजेवाला के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा है। वहीं, खट्टर से जब इसको लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह संभावनाओं का संसार है और संभावनाएं टाली नहीं जा सकती, इसलिए समय आने पर इन सब का जवाब मिलेगा। उन्होंने प्रदेश में तीसरी बार पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनाने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि उनके (कांग्रेस) घर के विवाद जग जाहिर हो चुके हैं।