रायबरेली। पुलिस सूत्रों से आज को मिली जानकारी के अनुसार नसीराबाद इलाके के पूरे लाल का पुरवा गांव में एक पेड़ से लटके (Hanging) व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है।
बताया गया कि मृतक हरिओम पाल (35) का शव आम के पेड़ से एक बेड पर बिछाने वाली चादर की फांसी से लटका हुआ था। पुलिस के अनुसार मृतक मानसिक रूप से असन्तुलित हो गया था व नशे का आदी था और मानसिक अवसाद से ग्रसित था।
पुलिस ने बताया कि मृतक के खिलाफ दो आपराधिक मामले साल 2021 और 2022 में दर्ज हुए थे। साल 2021 में मृतक के खिलाफ एनडीपीएस में मामला दर्ज हुआ था जबकि 2022 में आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था और अप्रैल 2022 में मृतक को जेल भी जाना पड़ा था।
इस बारे में मृतक के भाई शम्भूपाल ने पुलिस को सूचना दी थी।सूचना मिलने पर पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार अभी तक यही सामने आया है कि मृतक ने मानसिक अवसाद से ग्रसित होकर फांसी लगाकर आत्महत्या की है। इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी सलोन अमित सिंह का कहना है कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है लेकिन अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या से मौत की पुष्टि नही होती है तब पुलिस इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई करेगी।