नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के लेंडर कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने अलग-अलग टेन्योर के लिए फिक्स्ड डिपाॅजिट (FD) पर ब्याज दरों में संशोधन किया है। ये ब्याज दरें घरेलू, एनआरओ (NRO) और एनआरई (NRE) सभी ग्राहकों के लिए हैं। नई ब्याज दरें (new interest rates) आज यानी 9 मार्च, 2022 से प्रभावी हैं। ये दरें 2 करोड़ रुपये तक की एफडी पर लागू होंगी।
कोटक महिंद्रा बैंक ने कहा- छोटे प्रतिद्वंद्वी बैंक इंडसइंड बैंक के विलय पर कर रहा विचार
(Kotak Mahindra Bank) ने 365 से 389 दिन में मैच्योर होने वाली (FD) को बढ़ाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे पहले बैंक इस अवधि पर 4.9 फीसदी इंटरेस्ट दे रहा था। वहीं, बैंक ने अब क्रमशः 7 से 30 दिनों, 31 से 90 दिनों और 91 से 120 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 2.5 प्रतिशत, 2.75 प्रतिशत और 3 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज देने का फैसला लिया है।
SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब बैंक देगा FD पर इतना ब्याज
बैंक ने 7 दिनों से लेकर 10 साल में मैच्योर होने वाली (FD) पर बैंक 3% से लेकर 5.8% तक की ब्याज दर की पेशकश की है। कोटक महिन्द्रा बैंक अब 181 से 363 दिनों की मैच्योरिटी वाली (FD) में 4.40 पर्सेंट ब्याज, जबकि 364 दिनों की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 4.50 पर्सेंट का इंटरेस्ट देगा। 390 दिन और 23 महीने से कम समय में मैच्योर होने वाली (FD) पर 5.10 प्रतिशत की दर से भुगतान किया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 50 आधार अंक अधिक ब्याज दर मिलेगी।
रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक आज से शुरू
बता दें कि कोटक महिन्द्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) से पहले एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), इंडसइंड बैंक, आईडीबीआई बैंक समेत अन्य बैंकों ने विभिन्न एफडी टेन्योर पर ब्याज दरों में वृद्धि की घोषणा की है।