Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

झेलम में नाव पलटने से स्कूली बच्चों कई लोग डूबे, 4 के शव मिले

Boat capsized

Boat capsized

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले में मंगलवार सुबह झेलम नदी (Jhelum River) में एक नाव पलटने (Boat Capsized)से कुछ स्कूली बच्चों सहित कई लोग डूब गए। ये नाव गंडाबाल से श्रीनगर के बटवाडा आ रही थी, जिसमें स्कूली छात्रों समेत 12 से ज्यादा लोग सवार थे। नाव पटलने से चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोगों का श्रीनगर के SMHS अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बटवाडा-गादरबाल क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने इंडिया टुडे को बताया कि मंगलवार सुबह स्थानीय नाबालिगों और अन्य बच्चों को ले जा रही एक नाव पटल (Boat Capsized) गई। जिससे चार लोगों की मौत हो गई है और अन्य लोगों को इलाज के लिए श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

‘सुल्तान’ के घर फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच ने गुजरात से दबोचा

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गंदबल बटवाड़ा में झेलम में नाव पलट गई। बचाव दल तैनात कर दिए गए हैं। अधिक विवरण की प्रतीक्षा है।

नाव में सवार थे कई स्कूली बच्चे

बताया जा रहा है कि इस नाव में 10 से 12 स्कूली छात्र सहित कई लोगों सवार थे। हादसे की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

Exit mobile version