नोएडा। नोएडा (Noida) लोकमंच ने न्यू ओखला इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथारिटी (नोएडा) के 48वें स्थापना दिवस पर दो दिवसीय सांस्कृतिक समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना ने बुधवार को दी।
महेश सक्सेना ने बताया कि 17 अप्रैल 1976 को नोएडा (Noida) की नींव जिस स्वप्न को लेकर रखी गई थी, वह पिछले 47 वर्षों में पूरा होता दिख रहा है। इस दौरान नोएडा ने प्लानिंग के साथ बसाए गए औद्योगिक, आवासीय, वाणिज्यिक क्षेत्रों और शिक्षण संस्थानों के क्षेत्र में विश्वभर में अपनी अलग पहचान बनाई।
इसका उद्देश्य नोएडा (Noida) की तमाम उपलब्धियों को आमजन के सामने रखने का है। पहला आयोजन 14 अप्रैल 2023 को सुबह 9.30 बजे से सेक्टर 15 में स्थित नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी में होगा। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राएं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति करेंगे।
नीतीश से मुलाकात के बाद बोले केजरीवाल- ‘हम साथ हैं’
समारोह का समापन कार्यक्रम 15 अप्रैल को सेक्टर 91 में स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज में शाम को 3.30 से शुरू होगा। इस कार्यक्रम में लोक कलाकर रागनी, कत्थक, नृत्य नाटक की लुभावनी प्रस्तुतियां कई विद्यालयों की छात्र-छात्राएं और प्रतिष्ठित कलाकार देंगे। इस कार्यक्रम में नोएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु महेश्वरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं गण्यमान्य मौजूद रहेंगे।