मिर्जापुर। विंध्याचल थाना क्षेत्र के अष्टभुजा चौकी अंतर्गत भैरव कुंड (Bhairav Kund) के पास शनिवार की देर रात बिहार से आए श्रद्धालुओं ने अपने साथी के साथ नशे में धुत होकर ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग (Firing) की। संयोग रहा कि गोली किसी को नहीं लगी। गोली की आवाज सुनकर लोग घबरा गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
बिहार प्रांत निवासी एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिला निवासी अपने साथी के साथ मां विंध्यवासिनी धाम (Vindhyavasini Dham) में आया था। शनिवार की रात को दोनों लोग दर्शन पूजन करने के बाद अष्टभुजा चौकी अंतर्गत भैरव कुंड के पास पहुंचे। वहां पर रात में शराब पीने के बाद लाइसेंसी रिवाल्वर से हवाई फायरिंग करने लगे। संयोग रहा कि गोली किसी को नहीं लगी।
कई राउंड फायर होने पर पहाड़ी पर हड़कंप मच गया। लोगों ने हवाई फायरिंग की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची विंध्याचल पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ली। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर कार्रवाई में जुटी है।
भूकंप से कांपा है ये शहर, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता
सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा ने बताया कि भैरव कुंड के पास शराब के नशे में दो लोगों ने हवाई फायरिंग (Firing) की। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। रिवाल्वर का लाइसेंस निरस्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी।