Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मान्यता दत्त ने शेयर किया पति संजय दत्त का वीडियो

Sanjay Dutt Maanayata Dutt

संजय दत्त पत्नी मान्यता

नई दिल्ली| दशहरा के मौके पर मान्यता दत्त ने पति संजय दत्त के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के जरिए मान्यता ने संजय को अपना राम बताया है और साथ ही यह भी बताया कि कैसे मुश्किल दिनों में भी एक्टर ने कभी हार नहीं मानी। मान्यता ने लिखा, ‘मैं यह दशहरा उन्हें डेडिकेट करना चाहती हूं जो ना सिर्फ मेरे बल्कि कई लोगों के लिए प्रेरणा है।

जिंदगी ने उन्हें कई मुश्किलों में डाला लेकिन उन्होंने हमेशा धैर्य और प्यार के साथ लड़ाई लड़ी। जैसे ही हम सोचते हैं कि अब शांति है तभी जिंदगी एक और चैलेंज दे देती है। आज संजय ने फिर साबित कर दिया कि पॉजिटिव दिमाग हर मुश्किल से मुश्किल लड़ाई को जीत सकता है।’

गौहर खान क्या नवंबर में कर रही हैं जैद दरबार से शादी

मान्यता ने आगे लिखा, ‘संजू के जैसा कोई नहीं है। आप मेरी ताकत हैं, मेरा गर्व हैं, मेरे राम’। मान्यता ने इस मैसेज के साथ संजय दत्त का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह आरती करते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही संजय दत्त ने कैंसर से जंग जीत ली है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी थी। संजय ने लिखा था, ‘पिछले कुछ हफ्ते मेरे और परिवार के लिए बहुत कठिन थे। लेकिन जैसा कहा भी जाता है, भगवान कठिन लड़ाई लड़ने के लिए सबसे मजबूत सैनिक को ही चुनते हैं। और आज, मेरे बच्चों के जन्मदिन के मौके पर, मैं इस जंग को जीतकर वापस लौटा हूं। परिवार के लिए यह सबसे अच्छा तोहफा है।’

संजय ने फैन्स के लिए लिखा था, ‘आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के बिना मेरे से नहीं हो पाता। आप लोगों ने जो मुझे सपोर्ट दिया और दुआएं दी, उसका मैं आभारी हूं। परिवार, दोस्त और फैन्स का शुक्रिया अदा करता हूं कि वह मेरे साथ इस जंग में खड़े रहे। मेरे लिए मजबूत रहे। प्यार, अपनापन और अनगिनत दुआएं देने के लिए धन्यवाद।’

Exit mobile version