नई दिल्ली। सूचीबद्ध सभी कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 191 लाख करोड़ रुपये से अधिक के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया है। पिछले नौ कारोबारी सत्रों में बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 12,89,863.39 करोड़ रुपये की जोरदार उछाल आई, जिससे यह रिकॉर्ड 1,91,69,186.44 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा। देश में दो कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी मिलने से घरेलू बाजार में काफी सकारात्मक रुख देखने को मिला है।
शमशान घाट हादसे पर CM योगी का एक्शन, इंजीनियर-ठेकेदार पर NSA लगाने का आदेश
साथ ही सकारात्मक वैश्विक रुख भी घरेलू बाजार को सपोर्ट कर रहा है। सोमवार के कारोबार तक बाजार का लगातार नौवां सत्र बढ़त का रहा। इस दौरान बीएसई के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 2,622.84 अंक या 5.75 फीसद का उछाल दर्ज हुआ, जिससे सेंसेक्स ने पहली बार 48,000 के स्तर को छुआ। इक्विटी इन्वेस्टर्स ने पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के अर्थव्यवस्था पर प्रभाव के बावजूद भारी रिटर्न के चलते अपनी संपत्ति में 32.49 लाख करोड़ रुपये का इजाफा किया।
जानिए कब है मकर संक्रांति, कब होगा इस दिन का पुण्य काल और क्या है ग्रह योग
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में, बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,91,25,467.48 करोड़ रुपये था। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) 12,49,218.49 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है। इसके बाद दूसरे नंबर पर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) है, जिसका बाजार पूंजीकरण 11,50,105.91 करोड़ रुपये है। साल 2020 सेंसेक्स के लिए एक यादगार साल रहा है। इस दौरान सेंसेक्स में 15.7 फीसद की वृद्धि हुई। पिछले साल सेंसेक्स में क्रूर बिकवाली और भारी खरीदारी दोनों ही देखने को मिली।