औरैया। फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव में एक विवाहिता के बच्चा न होने पर ससुरालीजनों ने मारपीट (beaten) कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। तथा घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।
जनपद कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद निवासी सीता देवी पुत्री गेंदा लाल ने मंगलवार को थाने में दी तहरीर में कहा है कि मेरी शादी बीती 2011 में फफूंद थाना क्षेत्र के गांव डिल्हा सल्हूपुर निवासी ओसान सिंह पुत्र रामऔतार के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी।
शादी के एक साल बाद से ससुरालीजन बच्चे न होने की वजह से आये दिन मारपीट करते थे तथा मानसिक व शारीरीक रूप से प्रताड़ित कर तलाक की धमकी देते। बीती 21 फरवरी को पति ओसान सिंह, ससुर रामओतार, जेठानी रूबी, देवर अजय ने लात घुसों से व डंडों से मारपीट की।
जिससे काफी चोटें आई और घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।