जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक विवाहिता को छेड़खानी (Molestation) का विरोध करना भारी पड़ गया। छेड़खानी करने में असफल आरोपित युवक ने विवाहिता को डंडे से प्रहार कर घायल कर दिया। उसके नाजुक अंगों पर गंभीर चोटें आयी हैं। यह घटना रविवार की बताई जा रही है और सोमवार को पीड़ित महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित महिला के पति ने अपनी दर्ज एफआईआर में बताया कि उसकी पत्नी रविवार को गांव से कुछ दूर नाले के पास जंगल में नित्यक्रिया को गई थी। इस दौरान गांव के ही युवक कुंवर चौहान ने उसके साथ छेड़खानी (Molestation) करना शुरू कर दिया। जब विवाहिता ने इसका विरोध किया तो आरोपित ने उसे मारा-पीटा, जिससे उसके नाजुक अंगों पर गंभीर चोटें लगीं।
घटना के बाद आरोपित फरार हो गया। काफी देर बीत जाने के बाद जब विवाहिता घर वापस नहीं लौटी तो परिजन उसकी तलाश में जंगल गए तो देखा कि वह वहां लहूलुहान पड़ी थी। किसी तरह उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर लाया गया। चिकित्सकों ने प्रथम उपचार करने के बाद गंभीर हालात होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के संबंध में पति राजू चौहान ने गांव के कुंवर चौहान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
इस मामले में क्षेत्राधिकारी शुभम तोंदी ने बताया कि गांव में दुष्कर्म की घटना की जानकारी हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आगे कार्रवाई की जा रही है।