फर्रुखाबाद। उप्र राज्य महिला आयोग सदस्य डा० मिथलेश अग्रवाल के निर्देश पर कोतवाली कायमगंज में दहेज (Dowry) उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस जांच कर कार्रवाई में जुट गई है।
नगर के मोहल्ला लोकमन की मूल निवासी सोनाली गुप्ता पुत्री दिलीप कुमार गुप्ता का विवाह वर्ष 2021 में निहाल गुप्ता उर्फ त्रिलोचन निवासी आर्य नगर दिव्यापुर तिराहा थाना बिधूना, जनपद औरैया के साथ हुआ था। शादी के बाद से ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज (Dowry) की मांग करते थे।
मांग पूरी न होने पर पति निहाल, सास सरोज गुप्ता, जेठ शिवम गुप्ता उर्फ ओमजी, ननद आकांक्षा गुप्ता उर्फ दीक्षा गुप्ता व जेठानी अंजली गुप्ता की प्रताड़ना कम नहीं हुई और 17 अगस्त 2022 को बहू को मायके भेज दिया। मामले में ससुरालियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
मामले में राज्य महिला आयोग सदस्य डा० मिथलेश अग्रवाल ने संज्ञान लिया और ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश पर कायमगंज कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 498 ए, 323, 504, 506, 313 एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम 3-4 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है