लखनऊ के माल थाना क्षेत्र के मड़वाना गांव में एक विवाहिता की आत्महत्या का मामला सामने आया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विवाहिता की उम्र 26 साल बताई जा रही है। पुलिस को घटना की सूचना विवाहिता के पति सूरज ने दी।
तीन वर्ष पहले हुई थी शादीथाना प्रभारी माल राम सिंह ने बताया कि माल के मडियांव निवासी सूरज की शादी साल 2017 में नीतू से प्रतापगढ़ जिले के बेला मंदिर में हुई थी। इसके बाद दोनों एक साथ रह रहे थे।
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर घर में घुसी, चपेट में आने से शिक्षिका की दर्दनाक मौत
दोनों के दो बच्चें भी हैं। मायके पक्ष की ओर से अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। शुरुआती जांच में पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है।