औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिला के बिधूना क्षेत्र के एक गांव में महिला का खून से लथपथ शव मिला है। पिता ने दामाद पर पुत्री की हत्या (Murder) का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने गुरुवार को बताया कि बिधूना क्षेत्र के गांव धनवाली के एक मकान में सुनीता (35) पत्नी भूरे सिंह का रक्त रंजित शव मिला है। शव के पास में एक चाकू व रस्सी भी मिली है। पुलिस ने मृतका के पिता गया प्रसाद निवासी वाकरपुर की तहरीर पर पति भूरे सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पति मौके से फरार मिला। पुलिस मामले की जांच के साथ आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।
उन्होने बताया कि मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम द्वारा सभी साक्ष्य जुटाये जाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।