गोरखपुर। जिले की पिपराइच इलाके में एक खेत में दफन 28 वर्षीय विवाहिता का शव (dead body) रविवार को बाहर निकाला गया। मामले में उसके पति के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि पिपराइच थाना क्षेत्र के पिपरा मिगलन गांव में शत्रुघ्न निषाद नामक एक किसान ने आज सुबह अपने खेत में दुर्गंध महसूस की, इसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी।
अवस्थी ने बताया कि पुलिस ने खेत में खुदाई कराई तो वहां एक महिला का शव (dead body) बरामद किया गया, जिसकी पहचान राधिका निषाद के रूप में की गयी।
ग्रामीणों के मुताबिक राधिका का अपने पति अमित निषाद से किसी बात को लेकर झगड़ा था, जिसके बाद से वह अपनी मां के साथ रहने लगी थी। अवस्थी ने बताया कि राधिका की मां गीता देवी की शिकायत पर अमित के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और खेत से निकाले गए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।