Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मारुति सुजुकी ने अपने सभी वाहनों की कीमत में किया इजाफा

Maruti Suzuki

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) ने अपने सभी मॉडल के वाहनों की कीमतों में इजाफा किया है। कंपनी ने वाहनों की कीमत में करीब 1.1 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

कंपनी ने सोमवार को बताया कि उसके विभिन्न मॉडलों के वाहनों की कीमत में औसतन करीब 1.1 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। इस सांकेतिक आंकड़े की गणना दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत के आधार पर की गई है, जो 16 जनवरी से लागू हो गयी है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में दूसरी बार वाहनों के मूल्य में वृद्धि की है। इससे पहले अप्रैल 2022 में वाहनों की कीमत बढ़ाई गई थी।

थोक महंगाई दर दिसंबर में घटकर 4.95 फीसदी पर आई

उल्लेखनीय है कि Maruti Suzuki अपनी शुरुआती छोटी कार ऑल्टो से लेकर एसयूवी ग्रैंड विटारा तक विस्तृत श्रृंखला के वाहन बेचती है, जिनकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 3.39 लाख रुपये से 19.49 लाख रुपये के बीच है। कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में कहा था कि वह बढ़ती लागत के प्रभाव को कम करने के लिए अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी।

Exit mobile version