Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

थोक महंगाई दर दिसंबर में घटकर 4.95 फीसदी पर आई

Wholesale inflation

Inflation

नई दिल्ली। महंगाई के र्मोचे पर आम आदमी को राहत देने वाली खबर है। खुदरा के बाद अब थोक महंगाई (Wholesale Inflation) दर में भी गिरावट दर्ज हुई है। थोक मूल्य सूचकांक (WPI) पर आधारित महंगाई दर दिसंबर महीने में घटकर 4.95 फीसदी पर आ गई।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को जारी बयान में यह जानकारी दी। मंत्रालय के मुताबिक मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों और कच्चे तेल की कीमतों में कमी के चलते थोक महंगाई दर में गिरावट आई है। आंकड़ों के मुताबिक डब्ल्यूपीआई पर आधारित महंगाई दर दिसंबर में घटकर 4.95 फीसदी पर आ गई है, जबकि नवंबर महीने में यह 5.85 फीसदी और दिसंबर, 2021 में 14.27 फीसदी थी।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति यानी ऋणात्मक 1.25 फीसदी और ईंधन तथा बिजली की महंगाई 18.09 फीसदी रही है। इसी तरह दिसंबर में विनिर्मित उत्पादों की महंगाई 3.37 फीसदी रही है।

जारी होने वाली है पीएम किसान की 13वीं किस्त, ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

बयान के मुताबिक ‘दिसंबर में महंगाई दर में गिरावट मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों, खनिज तेलों, कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस, खाद्य उत्पादों, वस्त्रों और रसायनों तथा रासायनिक उत्पादों की कीमतों के चलते आई है।

Exit mobile version