कराची। पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी (Karachi University) में ब्लास्ट (Blast) होने से 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। पाकिस्तान (Pakistan) की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह धमाका (Blast) कराची यूनिवर्सिटी (Karachi University) के कन्फ्यूशियस संस्थान के पास एक वैन में हुआ है। धमाके के बाद वैन में आग लग गई।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट में कराची यूनिवर्सिटी के कन्फ्यूशियस संस्थान के पास एक वैन में हुए धमाके में 5 लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
थाने में लगी आग में 100 वाहन जले, बाल-बाल बची CO सदर
कराची यूनिवर्सिटी कैंपस में लगी आग का जो वीडियो सामने आया, उसमें एक सफेद वैन आग की लपटों के साथ नजर आ रही है। वैन के ऊपर से धुएं के गुबार उठ रहे हैं जबकि आसपास की इमारतों की खिड़कियां टूटी हुई नजर आ रही है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वैन वाणिज्य विभाग के बगल में स्थित कन्फ्यूशियस संस्थान की ओर मुड़ी तभी उसमें धमाका हुआ और वह आग की चपेट में आ गई।
उर्दू भाषा के जंग अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि धमाका रिमोट से नियंत्रित डिवाइस की वजह से हुआ है।
माध्यमिक शिक्षा के निदेशक विनय पांडे निलंबित, पेपर लीक मामले में हुई कार्रवाई
स्थानीय पुलिस का कहना है कि वैन में धमाका और आग प्राकृतिक कारणों से लगी है। एसपी गुलशन ने कहा कि धमाके की आवाज बहुत तेज थी, इसलिए बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया था, लेकिन यह सब प्राकृतिक कारणों से ही हुआ है।
सिंध के आईजी मुश्ताक अहमद महार ने मुख्यमंत्री मुराद अली शाह के साथ एक टेलीफोन कॉल में 5 लोगों के मरने वालों की संख्या की पुष्टि हुई है। सीएम कार्यालय से एक हैंडआउट में अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि विस्फोट दोपहर लगभग 2:30 बजे एक वैन में हुआ है।