Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CBI बिल्डिंग के बेसमेंट में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

दिल्‍ली के लोधी रोड इलाके में सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई बिल्डिंग के बेसमेंट में आग लगने से हड़कंप मच गया है। आग लगने के बाद बिल्डिंग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया है। दिल्‍ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

दमकल की आठ गाड़ियां ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्‍कत पर बाद आग पर काबू पा लिया है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के डिविजनल ऑफिसर एसके दुआ ने कहा है कि आग पर काबू पा लिया गया है।

बहरहाल, आग किस वजह से लगी है इसके बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चला है। वैसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। जबकि मौके पर दिल्‍ली पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी भी मौजूद हैं।

भारत में एक दिन में लग गई न्यूजीलैंड की आबादी से चार गुना लोगों को वैक्सीन

दमकल विभाग के मुताबिक, आज दोपहर करीब 1.40 बजे फायर सर्विस को सीबीआई बिल्डिंग के बेसमेंट में आग लगने का फोन आया था।

बता दें कि सीबीआई के ऑफिस में तमाम तरह के बेहद जरूरी और गोपनीय दस्तावेज मौजूद रहते हैं। इसी वजह से यहां आग लगने की छोटी घटना भी काफी बड़ी हो जाती है। यही नहीं, सीबीआई बिल्डिंग के बेसमेंट में ट्रांसफॉर्मर और एसी समेत बिजली से जुड़े उपकरण रखे होते हैं।

Exit mobile version