Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महाधिवक्ता कार्यालय में लगी भीषण आग, अहम दस्तावेज़ जलकर खाक

Advocate General office

fire brokeout in Advocate General office

प्रयागराज। संगम नगरी में इलाहाबाद हाईकोर्ट के सामने स्थित महाधिवक्ता कार्यालय ( Advocate General office) में आज रविवार सुबह भीषण आग (Fire) लग गई। आग लगने की जानकारी सुबह विशेष सचिव न्याय राधे मोहन श्रीवास्तव ने दी गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से ज्यादा फायर बिग्रेड की गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगी हैं। महाधिवक्ता कार्यालय 9 मंजिल बिल्डिंग में है।

ऐसा बताया जा रहा है कि आग  सबसे पहले आठवीं मंजिल में लगी। जिसके बाद आग नवीं, छठीं और सातवीं मंजिल तक फैल गई। इस बिल्डिंग में रखे तमाम अहम दस्तावेज जलकर पूरी तरह खाक हो गए हैं। बिल्डिंग में कंटेम्ट सेक्शन, बेल सेक्शन, क्रिमिनल अपील सेक्शन, क्रिमिनल रिवीजन और सिविल सेक्शन की फाइलें रखी हुई थीं, जो फाइलें जलकर पूरी तरह खाक हो गई हैं।

मौके पर एडीजी प्रेम प्रकाश, डीआईजी डॉ राकेश सिंह, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, डीएम संजय खत्री, एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह और एसपी गंगा पार अभिषेक अग्रवाल के साथ ही सीएफओ डॉक्टर राजीव कुमार पांडेय मौजूद हैं।

इंडिगो विमान की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग, इंजन में तकनीकी खराबी

आग बुझाने के दौरान आधा दर्जन फायर कर्मी भी घायल हुए हैं, जिन्हें एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए भेजा गया है। आग की लपटें अभी भी रह रह कर निकल रही हैं। आठवीं मंजिल पर आग लगे होने के चलते आग बुझाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिल्डिंग के अंदर से आग निकल रही है। पूरी तरह से आग पर अभी काबू नहीं पाया गया है।

आला अधिकारी आग बुझाने की रणनीति में जुटे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी है, लेकिन आग लगने के वास्तविक कारणों का अभी फिलहाल पता नहीं चला है।

Exit mobile version