करनाल। हरियाणा के करनाल जिला स्थित राज घराना बैंक्वेट हॉल (banquet hall) में बुधवार रात अचानक आग (Massive fire) लग गई। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। पूरा पंडाल जलकर पूरी तरह से राख हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में लगी हुई हैं। फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अपना काम कर रही हैं। मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि राज घराना बैंक्विट हॉल में आग लगी हुई है। मौके पर आकर देखा तो आग की लपटें दूर-दूर तक फैली हुई थी। बैंकट हॉल (banquet hall) का पंडाल जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गया था।
ललितपुर गैंगरेप: सिपाही सहित चार आरोपियों को एसआईटी ने किया गिरफ्तार
मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया है, जो आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं। अभी तक किसी की जान की हानि होने की कोई सूचना नहीं है। फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद उनकी 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार, असंध, तरावड़ी, नीलोखेड़ी, घरौंडा, सेक्टर 4 से 3 गाड़ियों समेत 10 गाड़ियां मौके पर है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला पाया है। बैंक्वेट हाल में थर्माकोल, टेंट का कपड़ा, लकड़ी, बोर्ड सभी जलने वाली वस्तुएं रखे हुए थे।
यहां अक्सर शादियां होती हैं। थोड़े दिनों के बाद शादी थी। ऐसे में पंडाल यहां हमेशा सज़ा रहता है और आज पंडाल में अचानक आग लगने से करोड़ों का नुकसान हो गया।