जौनपुर। नगर की सबसे व्यस्त बाजार गुप्ता गली स्थित कपड़ा कारोबारी सलमा क्लाॅथ और नईमा क्लॉथ स्टोर में बीती रात को आग (Massive Fire) लग गई। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग को काबू में कर पाये। आग लगने की मुख्य वजह शार्ट सर्किट से लगना बताया जा है, जिससे 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
जनपद आजमगढ़ के पवई थानान्तर्गत कोहडा गांव निवासी शकील अहमद व उनके भाई की गुप्ता गली में सलमा क्लॉथ स्टोर और नईमा क्लॉथ स्टोर के नाम से फर्म हैं। रोजाना की तरह गुरुवार को दुकान बंद करके दोनों भाई घर चले गये।
माचिस फैक्ट्री में लगी भीषण आग, शहर का बड़ा हिस्सा तबाही से बचा
रात्रि करीब एक बजे के दरमियान उनके पास स्थानीय युवक का फोन आया कि उनकी दुकान में आग लग गई है। यह सुनते ही दोनों भाई फायर बिग्रेड को सूचित करते हुए दुकान की ओर भागे। इधर, आग ने विकराल रुप लेकर दुकान को पूरी तरह से चपेट में ले लिया था।
अनियंत्रित स्कूल बस पलटी, पांच बच्चे घायल
घटना पर आस-पड़ोस के लोग भी घर से बाहर निकलकर आये और आग को बुझाने में लग गये। इस बीच पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फायर कर्मियों का कहना है कि बेहद सकरी गली में दोनों पटरियों पर अतिक्रमण के चलते काफी मशक्कत के बाद आग बुझाने में कामयाबी मिली है। लेकिन तब तक दो मंजिला दुकान पूरी तरह से जलकर तबाह हो चुकी थी। दुकान मालिक के अनुसार इस अग्निकांड में उन्हें करीब पचास लाख रुपये से अधिक का नुकसान पहुंचा है।