Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में लगी भीषण आग, 30 लाख की गाड़ियां जलकर हुई राख

massive fire

Massive fire in electric bike showroom

गोरखपुर। जिले में रविवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया। शाहपुर इलाके के मेडिकल रोड स्थित राधिका कॉम्प्लेक्स के इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में आग में भीषण आग (Massive fire ) लग गई। कुछ ही देर में आग की लपटों ने पहली फ्लोर की 7 दुकानों को अपनी जद में ले लिया। इस हादसे में इन दुकानों में रखा 5 लाख रुपए कैश सहित करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉयर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों की मदद से करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। घटना की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। हालांकि आग में जले सामान की अभी कीमत स्पष्ट नहीं हो सकी है।

धन तेरस के लिए मंगाई गई थी गाड़ियां

दरअसल, गोरखपुर में दीवाली की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। ऐसे में दुकानदार धनतेरस पर होने वाली बिक्री को लेकर दुकानों में पर्याप्त स्टॉक मंगाकर रखे हैं। राधिका कॉम्प्लेक्स में करीब 80 दुकानें हैं। रविवार को कॉम्प्लेक्स बंद रहता है। इस बीच शाम करीब 4 बजे यहां इलेक्ट्रिक बाइक के शोरूम में आग लग गई।

निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत से कूदकर युवती ने की आत्महत्या, हाथ पर लिखी थी ये बात

27 गाड़ियां जलकर खाक

दुकान मालिक विनीत सिंह ने बताया, पहले तो शोरूम में रखे करीब 30 लाख की 27 गाड़ियां और 5 लाख रुपए कैश जलकर राख हो गए, लेकिन कुछ ही देर में आग ने अगल- बगल की करीब 7 दुकानों को भी अपने जद में ले लिया। इस बीच कॉम्प्लेक्स से उठता धुआं देख स्थानीय पार्षद चंद्रशेखर सिंह ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस फायर ब्रिगेड को दी। सभी गाड़ियां धन तेरस के लिए मंगाई गई थी।

कॉमर्शियल बिल्डिंग में नहीं था आग बुझाने का इंतजाम

दूसरी तरफ हैरानी वाली बात यह है कि बीच शहर में 16 साल से चल रहे राधिका कॉम्प्लेक्स में आग बुझाने के लिए कोई इंतजाम नहीं हैं। बावजूद इसके यहां बिना फॉयर NOC के कॉमर्शियल बिल्डिंग का का नक्शा GDA से पास कर दिया गया। ऐसे में इस घटना का असल जिम्मेदार यहां के फायर डिपार्टमेंट और GDA ऐसे मामलों में चुप्पी साध लेता है।

Exit mobile version