कानपुर। जनपद के काकादेव स्थित रेव मोती मॉल (Rev moti mall) के एक फ्लोर पर रविवार दोपहर में आग (massive fire) लग गई। आग लगने की खबर फैलते ही पूरे मॉल में हडकंप मच गया। मौके पर मौजूद लोग आग बुझाने की जुगत में जुट गया, जिसके बाद मॉल कर्मचारी बाहर आकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि शहर के रावतपुर क्रॉसिंग के पास बने रेव मोती मॉल में आग की लपटें और धुआं उठता देख फायरब्रिगेड को सूचना दी गई।
अमीनाबाद के नाज कॉम्पलेक्स में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत से पाया काबू
सूचना पर दमकल की गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई हैं। धुआं बाहर निकालने के लिए मॉल के शीशे तोड़े गए। हालांकि आग लगने के सही कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।