Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्पा सेंटर में लगी भीषण आग, महिला कर्मचारी सहित दो लोग जिंदा जले

fire

fire

नोएडा। सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में स्थित एक स्पा सेंटर (Spa Center) में आग लगने की खबर है। आग इतनी भयंकर (Massive Fire) लगी थी कि स्पा सेंटर (Spa Center) में मौजूद 2 लोगों की जलकर मौत (burnt Alive) हो गई है। इस मामले के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

ब्रिटानिया बिस्कुट में लगी भीषण आग, दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। हालांकि, पुलिस ने फायर ब्रिगेड टीम के साथ मिलकर आग पर काबू पा लिया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है।

यात्रियों से भरी दो बसों में लगी भयंकर आग, वृद्ध यात्री जिंदा जला

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा सेक्टर-24 थाना क्षेत्र अंतर्गत एक स्पा सेंटर है। स्पा सेंटर में गुरुवार की शाम करीब 5:30 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने बताया कि इस आग की चपेट में आकर 2 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें से एक महिला और एक पुरुष है। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में ले लिया है।

Exit mobile version