पीलीभीत। जिले में मौलाना ने बीते दिनों हिंदुओं को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला काफी सुर्खियों में आया था। स्थानीय लोगों ने इस मामले में आपत्ति दर्ज कराते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द आरोपी मौलाना (Maulana Rehan Raza Khan) के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। मौलाना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पीलीभीत के सेहरामऊ उत्तरी इलाके में हिंदू के खिलाफ विवादित बयान देने वाले मौलाना रेहान रजा खान (Maulana Rehan Raza Khan ) को गिरफ्तार कर लिया है। मौलाना के विवादित वीडियो वायरल होने के बाद उसके खिलाफ ये कार्रवाई की गई है। इस वीडियो में मौलाना ने 80 करोड़ हिंदुओं को ‘जूते की नोक पर रखने’ जैसी आपत्तिजनक बात कही थी। इस दौरान वीडियो में उसकी बयानबाजी को सुनते कुछ नाबालिग बच्चे दिखाई दिए।
वीडियो के वायरल होते ही इलाके में हड़कंप सा मच गया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई। मौलाना रेहान रजा खान सहित 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने बुधवार को मौलाना को गिरफ्तार कर लिया।
इस तरह की हरकतें किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं
घटना की जानकारी देते हुए सीओ पूरनपुर प्रतीक दहिया ने बताया कि भड़काऊ और आपत्तिजनक बयान समाज का माहौल खराब करते हैं।
इस तरह की हरकतें किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले में कार्रवाई करते हुए मौलाना रेहान रजा खान सहित 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने मौलाना रेहान रजा खान को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जी रही है। स्थानीय लोगों ने मौलाना की बातों की कड़ी निंदी की है। उनका कहना है कि धार्मिक गुरुओं काम समाज एकता, भाईचारा और सद्भावना की बात करना होता है, लेकिन बिल्कुल इससे उलट हरकत की है। हम इस मामले में उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते है।