Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CAA रिकवरी नोटिस मामले में मौलाना सैफ को कोर्ट से मिली राहत, सरकार को हलफनामा पेश करने के निर्देश

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मौलाना सैफ अब्बास नकवी के खिलाफ रिकवरी नोटिस के मामले में किसी भी उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर रोक लगा दी है। दरअसल जिला प्रशासन ने मौलाना सैफ अब्बास के खिलाफ 67 लाख रुपये की रिकवरी की नोटिस जारी की थी।

ये रिकवरी नोटिस सीएए, एनआरसी के प्रदर्शन  में प्रापर्टी डैमेज पर जारी हुआ था। 3 मार्च और 16 जून के प्रशासन के रिकवरी आदेश को मौलाना ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। कोर्ट ने सरकार को 4 हफ्ते में जवाबी हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है। साथ ही कार्रवाई पर अंतरिम रोक लगा दी है।

एलिसा फराह ने व्हाइट हाउस के संचार निदेशक पद से इस्तीफा दिया

कोर्ट ने इस मामले को इसी प्रकार के अन्य मामलों के साथ जनवरी में सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है। यह आदेश जस्टिस आलोक सिंह व जस्टिस के एस पवार की खंडपीठ ने मौलाना की तरफ से दाखिल रिट याचिका पर दिया है।

दरअसल याचिका में मौलाना सैफ अब्बास की तरफ से कहा गया था कि रिकवरी आदेश बिना अधिकार के पारित किया गया है। यह भी कहा गया कि इसी प्रकार के अन्य मामलों में याची को अंतरिम राहत दी गई थी, ऐसे में उन्हें भी अंतरिम राहत प्रदान की जाए।

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी पर कसा शिकंजा, पुराने मुकदमों को खंगाल रही है CBI

मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने मौलाना सैफ अब्बास के खिलाफ किसी भी उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर रोक लगा दी, साथ ही प्रदेश सरकार से इस संबंध में जवाबी हलफनामा तलब कर लिया है। सरकार को 4 हफ्ते का समय दिया गया है।

Exit mobile version