Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अल्लाह आपकी जैसी प्यार करने वाली गर्लफ्रेंड किसी को ना दे : केआरके

Rhea Chakraborty KRK

केआरके रिया चक्रवर्ती

नई दिल्ली| रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कई बड़े बयान दिए हैं। इस दौरान रिया ने बताया कि सुशांत ने मुझसे कहा था कि उन्हें एक ही नजर में मुझसे प्यार हुआ था। लेकिन मैंने उनसे कहा था कि मैं इतनी जल्दी नहीं कह सकती क्योंकि आई लव यू बड़ा शब्द होता है। लेकिन मुझे नहीं पता था कि मुझे आई लव यू कहने की इतनी बड़ी सजा मिलेगी।

छात्रों के भविष्य से जुड़ा फैसला उनकी सहमति से हो, तो ज्यादा बेहतर : सोनिया गांधी

रिया के स्टेटमेंट पर केआरके का रिएक्शन सामने आया है। केआरके ने कहा, मैडम, अल्लाह आपके जैसी प्यार करने वाली गर्लफ्रेंड किसी को ना दे।

रिया चक्रवर्ती ने सुशांत और उनके परिवार के बीच रिश्तों पर कहा कि सुशांत और उनके परिवार के बीच रिश्ते ठीक नहीं थे। जब भी वे आते थे तो एक दिन में ही वे बिछड़ जाते थे। मैंने और उनकी बहन मीतू ने साथ में कोर्स भी किया है। वहीं, सुशांत और उनके पिता के बीच रिश्ते बचपन से ठीक नहीं थे। सुशांत की जिंदगी में मेरे आने से पहले, वह अपने पिता से पांच साल तक नहीं मिले थे।

रिया चक्रवर्ती : शवगृह में मैंने उनकी बॉडी 3 सेकेंड के लिए देखी और पैर छुए

वहीं, सुशांत के परिवार और अपने रिस्तों के बारे में भी रिया ने बताया कि सुशांत की बहन प्रियंका (सुशांत की बहन) ने मुझे शराब पीकर गलत तरीके से छूने की कोशिश की। इसके बाद मैं चेन्नई चली गई और उस बीच सुशांत और उसकी बहन के बीच लड़ाई हुई।

Exit mobile version