देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा हैं। पूरा देश इससे लड़ने की कोशिश कर रहा है। लेकिन हर दिन बढ़ते संक्रमण के चलते एक बार फिर सरकार ने लॉक डाउन की ओर अपना रुख किया है। जिसकी वजह से एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री को करोड़ों का झटका लगा है। अब हाल ही में शामिल है बोनी कपूर की फिल्म मैदान। फिल्म का आखिरी शेड्यूल, अभी भी शूटिंग के लिए बचा है। पिछले साल कोरोना लॉकडाउन के कारण फिल्म के सेट को तोड़ना पड़ा था। इसके बाद इस सेट को दोबारा बनाया गया और आखिरी शेड्यूल शूट होना शुरू हुआ था। लेकिन दोबारा लॉकडाउन लगने से एक बार फिर शूटिंग रूक गई। इसके बाद मुंबई को ताऊ ते तूफान झेलना पड़ा। इस तूफान में मैदान का सेट बुरी तरह उजड़ गया।
सलमान की छोटी बहन अर्पिता खान ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
बता दे जिसके बाद अब तीसरी बार सेट बनाया जा रहा है। इस बारे में बात करते हुए प्रोड्यूसर बोनी कपूर का कहना है, “मैं अब सेट देखना भी नहीं चाहता। अगर मैं इस बारे में सोचूंगा तो नुकसान की कीमत सोच कर रो दूंगा। इस समय मैं पॉज़िटिव रहना चाहता हूं। फिल्म का बजट इतना ज़्यादा बढ़ चुका है कि मैं डिप्रेशन में चला जाऊंगा।” हालांकि बोनी कपूर का कहना है कि वो भगवान के शुक्रगुज़ार हैं कि ताऊते के दौरान किसी को जान का नुकसान नहीं हुआ और सब सुरक्षित हैं क्योंकि उस वक्त सेट पर 40 – 50 लोग थे।