भोपाल। मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शोक व्यक्त करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।
श्री मिश्रा ने अपने शोक संदेश में ट्वीट के माध्यम से लिखा है ‘मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री लालजी टंडन के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें एवं परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’
मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री लालजी टण्डन जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें एवं परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल और परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।
।। ॐ शांति ।।— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 21, 2020
लखनऊ के प्राण थे लालजी टंडन, देश ने लोकप्रिय जननेता, योग्य प्रशासक एवं प्रखर समाज सेवी को खोया
लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने संदेश में कहा कि श्री टंडन के निधन का दुखद समाचार मिला। वे शोक व्यक्त करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।
राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य जगदीश देवड़ा, गोविंद राजपूत, कमल पटेल और अन्य सदस्यों ने भी श्री टंडन के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।